जलेसर की वेबसाइट का पुनर्विकास।
Updated: Feb 3, 2021
आपके और अपने शहर जलेसर की वेबसाइट jalesaronline.com अब पुनः विकसित की जा रही है। विभिन्न व्यस्तताओं और जन शक्ति की कमी के कारण यह वेबसाइट ऑफ लाइन चली गयी थी। इस बार हम हमारे क्षेत्र के युवा जनों का आवाहन करते हैं कि अपना रचनात्मक सहयोग प्रदान करें। आप सभी अपने शहर जलेसर की विभिन्न खबरें हमारे contact section के जरिए मेल कर सकते हैं। शहर के व्यापारी बन्धु advertisement दे के आर्थिक सहयोग दे सकते हैं।

आपके और अपने शहर जलेसर की वेबसाइट।