top of page

जलेसर के घंटा घर की इमेज

Updated: Feb 3, 2021


यह सही है कि किसी जमाने में जलेसर के घंटा घर की अपनी शान रही होगी, पर वर्तमान स्थिति में खस्ता हाल में खडा है। घड़ी की जगह खोखला गोला, बाकी चारों ओर हार्दिक शुभकामनाओं वाले बोर्ड लगे दिखेगें।

अब यह एरिया शाम की महफिल ऐ जाम से जाना जाता है। थैंक्स टू आबकारी विभाग

यहाँ शाम को चहल-पहल रहती है और मसालेदार, स्वादिष्ट चकना मिलता है, जो बड़े शहरों में नसीब नहीं हो सकता। रेहड़ी- खोमचे वाले व्यस्त रहते हैं।

वाई चांस, अगर आप शाम को यहाँ दिख जाओ तो कोई न कोई टोक ही देता है, और भई सब बढिया है वो भी मुस्कुराते हुए।

27 views0 comments

Recent Posts

See All
bottom of page